देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आजकल अल्मोड़ा जिले के मोहनरी गांव में स्थानीय उत्पाद गेठी का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी तक गेठी पहुंचाने की भी अपनी इच्छा जाहिर की है. इससे पहले उन्होंने अपने गांव में स्थित घर की छत पर बैठ कर सूर्य देवता के दर्शन किए और विटामिन डी को ग्रहण किया.पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि गुरु हो जा शुरू. क्योंकि डेढ़ या दो साल पहले उन्होंने इसी तरह से अपने गांव आकर गेठी का स्वाद चखा था. गेठी मेरे गांव की सबसे स्वास्थ्य वर्धक है. उन्होंने कहा कि इससे डायबिटीज से लेकर पेट की सभी तकलीफ दूर होती है. ऐसे में हरीश रावत ने इच्छा जाहिर की है कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी को सुबह के नाश्ते के वक्त गेठी पहुंचा सकूं.पूर्व सीएम हरीश रावत को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में उनके गांव की गेठी शामिल हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने काली चाय का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को इसका आनंद लेना चाहिए. हरीश रावत का कहना है कि कितना अद्भुत है कि उत्तराखंड के गांवों और सुबह की धूप विटामिन डी ग्रहण करवाती है. इसके साथ साथ स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता भी मिल जाता है.