झारखंड के गोड्डा जिले से दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां 17 साल के एक छात्र ने गुस्से में अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि, दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। दरअसल, नाबालिग लड़की बुधवार शाम अपने दोस्त के घर होली मनाने गई थी और फिर वापस नहीं आई। क्योंकि, लड़की इंस्टाग्राम पर किसी दूसरे लड़के से चैट कर रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर नाबालिग प्रेमी ने उसे गुस्से में आकर लोहे की रॉड से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया। और शव खेत में फेंक दिया।
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना ने बताया कि, नाबालिक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, और हत्या में इस्तेमाल रॉड और लड़की का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल, नाबालिग को रिमांड जेल में भेज दिया गया है।