मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में जानकारी दी है कि कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था। अब उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और दिल में स्टेंट भी लगाया गया है। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बताया कि अब उनकी सेहत ठीक है। बता दें कि सुष्मिता सेन ने अपने पिता के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपने दिल को खुश और मज़बूत बनााएं, जब आपको इसकी इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत पड़ेगी तो ये आपके साथ खड़ा रहेगा ( मेरे पिता ने ये बात कही है)। उन्होंने आगे लिखा- कुछ दिनों पहले मुझे हार्ट अटैक आया था..एंजियोप्लास्टी हुई है, स्टेंट भी लगाया गया है और सबसे ज्यादा ज़रूरी मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने एक फिर से कंफर्म किया है कि मेरे पास बड़ा दिल है।'