Read in App


• Thu, 12 Sep 2024 4:39 pm IST


अजय टम्टा ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा


बागेश्वर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में पेयजल, सड़क समेत कई विभागीय योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री ने हर गांव को सड़क से जोड़ने और जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव को पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए।विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन की आख्या प्रस्तुत की। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने अधिकारियों को विकासात्मक कार्यों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द कार्य पूरा करने, पानी को लेकर मिल रही लोगों की शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। कहा कि लोगों की शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए डीएम ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉकवार कमेटी गठित कर समीक्षा करेंगे। उन्होंने मानसून बीतने के बाद सड़कों के अधूरे कार्य और डामरीकरण तुरंत कराने के लिए कहा। कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ना है जिसमें समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।