बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने फिल्म 'आशिकी' से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी थी। इसके बाद उन्हें आखिरी बार साल 1996 में आई फिल्म 'रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ' में देखा गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि अनु एक बार फिर शानदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस इन दिनों एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रही हैं।
एक बातचीत में अनु ने कहा कि वह काफी लंबे समय बाद किसी फिल्म को साइन करेंगी,ऐसे में स्क्रिप्ट का बेहतरीन होनी उनके लिए बेहद मायने रखता है। एक्ट्रेस ने कहा, वे इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ बात कर रही हैं और जैसे ही कही कुछ फाइनल होता है, तुरंत बताएंगी। अनु ने आगे कहा कि यह दर्शकों का प्यार ही है, जो फिर से फिल्मों में उनकी वापसी करा रहा है।