Read in App


• Sun, 28 Mar 2021 8:22 am IST


सुरगंगा के कलाकारों ने दी प्रस्तुति


टिहरी-होली के त्योहार की पूर्व संध्या पर जिलेभर में होली की बैठकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। न्यू टिहरी प्रेस क्लब में होली मिलन में विवेक ममोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय के निदेशक डा. विकास फोंदणी और उनकी टीम की शानदार प्रस्तुति दी। शनिवार को टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक वीके बड़ोनी ने होली महोत्सव का शुभारंभ किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा दत्त थपलियाल और महामंत्री अनुराग उनियाल ने सीएसआर मद से सहयोग की अपेक्षा की।