Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 2:30 pm IST


देवलीबगड़ और सोनला गांव को नदी और गदेरे से खतरा


अलकनंदा और गदेरे के कटाव से देवलीबगड़ और सोनला गांव को खतरा बना हुआ है। बीते दिनों हुई बारिश से गांवों के इर्द-गिर्द से भूकटाव हो रहा है, जिससे भूस्खलन का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के विकास के लिए सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, लेकिन उनके गांवों की सुरक्षा के लिए कोई योजना तैयार नहीं की गई है। बदरीनाथ हाईवे पर स्थित सोनला गांव में भोटिया जनजाति के लगभग 50 परिवार निवास करते हैं। बारिश से गांव के समीप गदेरे के उफान पर आने से आवासीय मकानों के ऊपर से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।