DevBhoomi Insider Desk • Tue, 7 Jun 2022 4:46 pm IST
उत्तरकाशी बस हादसा: कार्रवाई पर सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, CM बोले- यात्रा कंट्रोल में है
उत्तरकाशी के डामटा बस हादसा में की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. सीएम धामी का कहना है कि बस हादसे पर सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित चल रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे दोबारा ना हों इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. उत्तरकाशी के यमुनोत्री में हुई बस दुर्घटना के मामले में उत्तराखंड सरकार व प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की मध्य प्रदेश तक प्रशंसा हो रही है. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री खुद रात में कंट्रोल रूम पहुंचे और पूरी रात अफसरों के संपर्क में रहते हुए सुबह मौके पर भी गए और सभी शवों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाकर उन्हें उनके गांव के लिए रवाना किया, इस तरह की कार्रवाई से लोगों में एक बड़ा सकारात्मक संदेश गया है.