बॉलीवुड की स्पाई थ्रिलर 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। एटली के डायरेक्शन ने बन रही इस फिल्म के जरिए साउथ एक्ट्रेस नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि शूटिंग के सिलसिले में वह मुंबई में ही मौजूद हैं।
खबरों की मानें तो आज यानी मंगलवार को शाहरुख खान और नयनतारा को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया है। दोनों फिल्म 'जवान' के गाने की शूटिंग के सिलसिले में यहां आये हुए थे। कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों ने गाने की शूटिंग पूरी कर ली है। इस गाने को बॉलीवुड को दिग्गज कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।