पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत मिले सरसंघचालक मोहन भागवत से
हरिद्वार। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की रविवार को आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। भागवत शनिवार से हरिद्वार के दो दिनी दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने हरिद्वार में सामाजिक संस्थाओं द्वारा बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण किया। मोहन भागवत ने अमरापुर घाट सतनाम साक्षी घाट भारत माता व शौर्य घाट का लोकार्पण किया। माना रहा है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफा देने को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई है। त्रिवेंद्र खेमा अभी तक इस्तीफा मांगने का कारणों को लेकर पशोपेश में हैं। हालांकि दोनों के बीच बातचीत में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई, लेकिन इससे सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।