अल्मोड़ा : सल्ट क्षेत्र में आए दिन बिजली गुल रहने से लोगों के साथ ही ग्रामीण परेशान हैं। दो दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से दो लाख रुपये से अधिक की आइसक्रीम बर्बाद हो गई तो महिला व्यापारियों का हौसला जवाब दे गया। उन्होंने पॉवर हाउस पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। उन्होंने यूपीसीएल से नुकसान की भरपाई की मांग की।सल्ट मुख्य बाजार सहित आसपास के 20 से अधिक गांवों में शुक्रवार से बिजली आपूर्ति ठप रही। दूसरे दिन शनिवार को भी देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। गर्मी के मौसम में कारोबारियों ने आइसक्रीम का पर्याप्त स्टॉक रखा है। लगातार दो दिनों तक बिजली न होने से फ्रिज में रखी आइसक्रीम पिघलकर बर्बाद हो गई तो महिला व्यापारियों का आक्रोश बढ़ गया। क्षेत्र की महिला व्यापारी पॉवर हाउस पहुंची और अधिकारियों, कर्मियों का घेराव करते हुए हंगामा किया। उन्होंने कहा हर रोज बिजली गुल हो रही है, इससे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। लंबे समय से घंटों बिजली कटौती हो रही है, इससे सभी परेशान हैं।महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए टीम ने आननफानन में खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल की। वहां पर सुनीता रावत, शांति रावत, अंजू बोरा, मोहिनी देवी, सुशील गोयल, हीरा बोरा, बबिता देवी, अंजू बोरा, सीमा रावत, गीता शर्मा, सरिता शर्मा आदि थीं।