जिले में हुई भारी बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को डबरानी के पास आठ घंटे तक बंद रहा। जिसके चलते उपला टकनौर क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीआरओ की टीम ने जेसीबी की मदद से मलबा साफ किया और दोपहर एक बजे तक मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया।