Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 May 2022 2:03 pm IST


8 राज्यों की सांस्कृतिक झलक के साथ कार्यक्रम संपन्न, 250 कलाकारों ने बिखेरा रंग


पौड़ी जनपद के श्रीनगर में आयोजित तीन दिवसीय ऑक्टेव फेस्टिवल 2022 का धूम-धाम के साथ समापन हो गया. इस दौरान लोगों को मंच पर एक साथ 8 राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली. आक्टेव के समापन अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि और गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में उत्तर पूर्व के आठ राज्य मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, असम, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा के 250 कलाकारों ने हिस्सा लिया. समापन अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कलाकारों की खूब सराहना की. साथ ही उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन उत्तराखंड के अन्य शहरों में भी आयोजित हों इसके लिये प्रयास किया जायेगा. इससे राज्य के लोगों को अन्य राज्यों की संस्कृति के बारे में पता लगेगा.