DevBhoomi Insider Desk • Wed, 17 Nov 2021 5:50 pm IST
वीडियो
भाजपा को क्यों याद आए नारायण दत्त तिवारी ?
नारायण दत्त तिवारी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तो मुख्यमंत्री रहे ही, केंद्र में कई बार महत्वपूर्ण मंत्रालयों के मंत्री रहे। खैर ये सब अतीत की बातें हैं। ताजा घटनाक्रम यह है कि सियासत के कई प्रतीकों को जिस तरह से बीजेपी अपने पाले में करके कांग्रेस को चिढ़ाती आई है, वैसा ही वह नारायण दत्त तिवारी को लेकर भी कर रही है। पिछले महीने की 18 तारीख को उनकी जयंती और पुण्यतिथि दोनों थी। अमूमन दूसरी पार्टी के नेताओं के नाम पर सरकारें नामकरण करने से बचती हैं जब तक कोई खास वजह न हो, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र का नामकरण नारायण दत्त तिवारी के नाम पर किया। यह बात कांग्रेस के गले नही उतर रही है