Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Oct 2022 11:00 pm IST

अपराध

छत्तीसगढ़ : गर्भवती महिला के पेट पर चोर ने मारी लात, बुजुर्ग सास-ससुर के साथ मिलकर चोर को पकड़वाया...


छत्तीसगढ़ के कोरबा में गर्भवती महिला और बुजुर्ग ससुर ने हिम्मत दिखाकर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। महिला ने घर में घुसे नकाबपोश चोर को पकड़वा दिया।

बालको थाना क्षेत्र के ग्राम रोकबहरी के एक घर में घुसकर सबसे पहले चोर ने बच्चे की कनपटी पर पिस्टल रखी, गर्भवती महिला के पेट में लात मारी और बुजुर्गों को दांत से काट लिया। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और चोर से भिड़ गए। इधर सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं जांच के दौरान पिस्टल नकली निकली। 

बालको थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां से आरोपी चोर जामबहार, रुकबहरी निवासी 25 साल के सोमपाल केवट को गिरफ्तार कर लिया है।