देर रात एसएसपी निकले घोड़े पर, बेवजह घूमने वालों की ली खबर
देहरादून राजधानी के नए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी घोड़े पर सवार होकर रात्रि गश्त पर निकले। शुक्रवार देर रात एसएसपी खंडूरी ने अकारण घूमने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले युवकों की खबर ली। एसएसपी हालांकि किसी सख्त कारवाई से बचे क्योकि युवाओ का आगे का भविष्य नहीं बिगड़ना चाहिए।