Read in App


• Tue, 11 May 2021 3:34 pm IST


जिला मुख्यालयों में हो ऑक्सीजन प्लांट : बेनाम


पौड़ी-पालिकाध्यक्ष व पूर्व विधायक यशपाल बेनाम ने प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग की है। साथ ही इसका जिम्मा पालिकाओं को दिया जाए। सोमवार को पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि सरकार लगातार कोरोना महामारी से निपटने में हर संभव बेहतर प्रयास कर रही है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या से चिकित्सा सामग्री की पूर्ति में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने चाहिए। बेनाम ने कहा कि पालिका प्रशासन प्लांट के लिए राज्य वित्त से 50 लाख की धनराशि खर्च कर सकती है। कहा कि पौड़ी में प्लांट होने से जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल श्रीनगर, बेस श्रीनगर, कोटद्वार, संयुक्त चिकित्सालय सतपुली सहित अन्य हिस्सों में आसानी से ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकती है।