Read in App


• Thu, 23 Nov 2023 2:55 pm IST


थप्पड़ जड़े...सिर मुंडवाया...हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने सरेआम कर डाली युवक की पिटाई


हरिद्वार : नगर कोतवाली क्षेत्र में गंगा घाट पर बैठे युवक-युवती को एक हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पकड़ लिया। युवक की पिटाई करते हुए उसका सिर मुंडवा दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहम्मद महफूज निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर ने शिकायत में बताया कि वह महिला मित्र के साथ विष्णु घाट पर आया था। यहां कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसका सिर मुंडवा दिया गया। इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो में एक युवक खुद को एक संगठन से बताते हुए गाली-गलौज कर रहा है। लड़की के साथ खड़े युवक को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रहा है। युवती उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है। यही नहीं, युवक को बैठाकर नाई को बुलाकर उसका सिर भी मुंडवा दिया गया। उनके साथ आए एक अन्य युवक-युवती को भी पकड़कर अभद्रता की गई। युवती दूसरे समुदाय की और बिजनौर की रहने वाली बताई जा रही है।