मौसम विभाग ने अगले चार दिन कुमाऊँ के अधिकांश स्थानों पर हलकी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। राज्य के कहीं पर भारी बारिश होने के साथ तीव्र बौछार पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया था। 25 से 28 जुलाई के दौरान मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन या चट्टान खिसकने से सड़कें बाधित होने व नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है।