पंजाब के कपूरथला शहर में शनिवार सुबह 11 बजे दो अज्ञात आरोपियों ने ने जालंधर-कपूरथला रोड पर सड़क निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार की गोलियां मारकर हत्या कर दी। फिर दोनों आरोपी उसकी बोलेरो लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद जिला पुलिस ने पंजाब भर में अलर्ट करवा दिया है और खुद एसएसपी कपूरथला हरकमलप्रीत सिंह खख पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार कपूरथला-जालंधर रोड पर 30 वर्षीय बलविंदर सिंह निवासी गांव कोट धर्म सिंह खुर्द जिला तरनतारन शनिवार सुबह लगभग 11 बजे अपनी लेबर के साथ जालंधर रोड पर गांव इब्बन के पास काम कर रहा था। अचानक उसकी गाड़ी के पास दो युवक हथियारों से लैस होकर आए और आते ही उस पर गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुन पास की काम कर रहे मजदूर बलविंदर सिंह की तरफ भागे लेकिन तब तक लुटेरे बलविंदर की बोलेरो लेकर फरार हो गए। घायल बलविंदर को उसकी टीम के साथी सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंचे, लेकिन तब तक बलविंदर सिंह की मौत हो चुकी थी।