जोशीमठ आपदा के लिए मदद के हाथ भी आगे आने लगे हैं. लोग जोशीमठ में लोगों की आर्थिक रूप से भी सहायता कर रहे हैं. इसी क्रम में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भी जोशीमठ के दर्द को देखते हुए हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपये का चेक सौंपा है. गौर हो कि श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम कैंप कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का चेक सौंपा. वहीं जोशीमठ आपदा से उभारने के लिए शासन- प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.