Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 4:00 pm IST

नेशनल

कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, कहा- हमने रखीं 12 मांगें, उच्चस्तरीय जांच आयोग भी हो गठित...


हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति बहाली के तमाम प्रयास के बीच कई जगहों पर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। इस हिंसा में कई लोगों की जान जा चुकी है। 
इसी बीच सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का एलान किया है।

वहीं कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर एक उच्च स्तरीय जांच आयोग के गठन की मांग की है। दरअसल, मणिपुर की स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे। 

यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, और मणिपुर के बिगड़ते हालात को काबू लाने के लिए उन्होंने मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता ने बताया कि, हमने सुप्रीम कोर्ट के एक सेवारत या रिटार्यड जज की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच आयोग के गठन समेत 12 मांगें रखी हैं।

वहीं, अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि केंद्र और मणिपुर राज्य सरकार ने मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान मरने वालों के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, दंगे में मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को भी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि केंद्र और राज्य सरकार समान रूप से वहन करेगी।