Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 4:00 pm IST


लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आ धमका हाथी, मची अफरातफरी


लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक हाथी आ धमकने से अफरातफरी का माहौल बन गया। लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में से निकलकर हाथी सड़क क्रॉस कर दूसरे जंगल में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अचानक एक और जंगल से हाथी तेजी से निकल कर आया था हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर से चला गया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। लच्छी वाला रेंजर घनानंद उनियाल ने बयाया इन दिनों हाथियो की मूवमेंट हो रही है। हाथी दिखाई देने पर सूचना दें। ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान होने से बचाया जा सका।