नैनीताल-कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जिला प्रशासन के निर्देश के बाद अब निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बकायदा चार्ट बनाया गया है, जिसमें संपर्क नंबर के अलावा कोविड बेडों की संख्या आदि की जानकारी दी गई है। प्रशासन का निर्देश है कि मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाए और तीमारदारों की हर बात गंभीरता से सुनी जाए।