विकासनगर: भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रभारी की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को कार्यकत्र्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला और पहाड़ी गली चौक पर पुतला दहन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता नगर के तिलक भवन पर एकत्र हुए, जहां से उन्होंने जोरदार नारेबाजी के बीच मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला। पहाड़ी गली चौराहे पर पहुंचे कार्यकत्र्ताओं ने भाजपा उत्तराखंड प्रभारी का पुतला फूंका। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का चरित्र कुछ इस प्रकार का हो गया है कि वह दूसरे दल के नेता के विरुद्ध इस तरह के बयान देकर अपने आकाओं के आगे अपना कद बढ़ाने की कोशिश करते हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास अपने किए गए विकास कार्यों का कोई लेखा-जोखा नहीं है, वह सिर्फ आपत्तिजनक टिप्पणी कर जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं।