उत्तराखंड
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है। वहीं कोरोना की तीसरी
लहर के मद्देनजर अभी से तैयारियां की जा रही है। कोरोना से पहले ही श्रीनगर में
बच्चे मॉनसून में होने वाली मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। बच्चों को वायरल
फीवर सरदर्द उल्टीण्दस्त और एलर्जी आदि की शिकायत देखने को मिल रही है। वहीं बुखार
के कारण परिजन अपने बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि
अधिकतर केस वायरल फीवर और एलर्जी आदि के आ रहे हैं। श्रीनगर की ओपीडी में जहां 20 से 30 बीमार
बच्चे पहुंचते थे वहीं अब रोजाना 100 से 120 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।