Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 7:30 am IST


कर्ज से निजात पाने के लिए आज मंगलवार को करें ये उपाय, हनुमानजी होंगे प्रसन्न, धन-धान्य में होगी बढ़ोतरी


नववर्ष आरंभ हो चुका है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन शुरू होने का कारण ये साल काफी अच्छा होगा। क्योंकि रविवार को नया वर्ष प्रारंभ होने के कारण सूर्यदेव का प्रभुत्व रहेगा। ऐसे में हर राशि के जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही अगर नए साल में कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें मंगलवार के दिन कर सकते हैं। जानिए कर्ज से मुक्ति पाने के लिए साल के पहले मंगलवार के दिन करें कौन से उपाय।

हनुमान मंत्रों का करें जाप
साल के पहले मंगलवार के दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके हो सके, तो व्रत रखें। इसके साथ ही भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करें और 108 बार इस मंत्र का जाप करें। मंत्र- ऊँ हनुमते नम:

हनुमान जी को लगाएं गुड़-चने का भोग  
मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चना का भोग लगाएं। ऐसा करने से बजरंगबली जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और धन धान्य की बढ़ोतरी का आशीर्वाद देते हैं।

बंदर को खिलाएं ये वस्तुएं 
मंगलवार के दिन बंदर को चना और गुड़ खिलाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा आप चाहे, तो आटे और गुड़ से पुआ बनाकर खिला सकते हैं।

दीपक जलाएं 
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन बरगद के 11 पत्ते में 11 आटे से बने दीपक रखें और इसमें चमेली का तेल डालकर हनुमान मंदिर में जाकर जला दें। दीपक जल जाने के बाद बरगद के पत्तों को घर लाकर धो लें और इसमें चंदन से राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित कर दें।

करें इन चीजों का दान
नए साल के पहले मंगलवार के दिन गुड़, चना के अलावा मसूर की दाल का दान करें। ऐसा करने से हनुमान जी अति प्रसन्न होंगे।