हरिद्वार। एक महिला ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मालवीय धाम ब्लॉक सी-9 ज्वालापुर की रहने वाली ऊषा सिंह पत्नी राजकुमार सिंह ने बताया कि
उसके पति को ब्लॉक ई में मकान मिला था। अस्वस्थ रहने के उसने ऊपरी मंजिल से अपना कमरा बदलवाकर ब्लाक-सी में बने कमरे सी-9 में आकर रहने लगी। महिला का आरोप है कि कमरा नंबर 12 में मनबहादुर थापा का परिवार रहता है तथा उसके 9 रिस्तेदार 9 फ्लैटों में अपने परिवार के साथ रहते हैं। ऊषा का आरोप है
कि मनबहादुर के परिवार वाले शराब आदि का सेवन करते हैं। जिसका विरोध करने पर आरोपी उससे रंजिश रख रहे थे। जिसका मेरे परिवार वालों द्वारा
विरोध किया जाता है इसी कारण मनबहादुर का परिवार मेरे परिवार के साथ रंजिश रखता है। महिला ऊषा ने बताया कि 10 जुलाई की रात को मनबहादुर थापा व उसकी पत्नि शोभा व बेटी क्रान्ति अपने रिश्तेदारों के साथ उसके घर आए और मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।