बागेश्वरः बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी कौतिक 2023 यानी उत्तरायणी मेले की तैयारी जोरों पर है. ऐतिहासिक, पौराणिक, हस्तशिल्प विधा और धरोहर को संजोए उत्तरायणी कौतिक इस बार खास होगा. इस बार मेले में कुश्ती का दंगल होगा. जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. जिसमें पड़ोसी देश नेपाल समेत विभिन्न राज्यों के पहलवान दमखम दिखाएंगे. इसके अलावा हेलीकॉप्टर से भी आम जनता मेले का नजारा देख सकेंगे.बता दें कि इस बार बागेश्वर का उत्तरायणी मेला 14 जनवरी से शुरू होगा, जो 10 दिनों तक चलेगा. जिसके लिए पालिका प्रशासन की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का आना भी लगभग तय माना जा रहा है. इधर, पालिका प्रशासन ने मेले के दौरान मनोरंजन के लिए बुलाई जा रही सांस्कृतिक कलाकारों और खेल प्रतियोगिता का पोस्टर जारी कर दिया है. जिसमे विशाल झांकियों के साथ मेले का शुभारंभ होगा.