बीते दिनों महाराष्ट्र की भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ द्वारा एक्ट्रेस उर्फी जावेद पर ‘सार्वजनिक अभद्रता’ का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर मुंबई पुलिस ने बीते शनिवार को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जावेद अपने एक सहयोगी के साथ अंबोली पुलिस थाने पहुंची और अपना बयान दर्ज कराया।
अब एक्ट्रेस के समर्थन में आईं नारीवादी और भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड (बीआरबी) की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कहा कि भारत में हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है और कोई भी इस पर सवाल नहीं उठा सकता। बता दें कि एक दिन बाद पहले उर्फी ने अपने वकील नितिन सतपुते के जरिये वाघ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए धमकियां देने और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया गया है। एक्ट्रेस ने धमकियों से समाज में शांति भंग करने के लिए वाघ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि वाघ और जावेद बीते लगभग एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर तू-तू,मैं-मैं कर रही हैं।