DevBhoomi Insider Desk • Mon, 18 Apr 2022 11:17 am IST
चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, एम्स ऋषिकेश में प्रशिक्षण ले रहे डॉक्टर
चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. कोरोना सक्रमण को देखते हुए भी विभाग ने सभी तैयारियां पूरी करने की बात कही है. स्वास्थ्य सचिव के अनुसार ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए कई जिला अस्पतालों और उप अस्पतालों में पहले ही ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं. तो वहीं, इसके साथ ही जितने ऑक्सीजन सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध हैं. उनसे तीन गुना अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे गए हैं, जिससे कि चारधाम यात्रा के समय ऑक्सीजन की कमी न हो. इसके साथ यात्रा रूटों पर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है. स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कतें तब होती हैं, जब वह मैदानी इलाकों से आकर पहाड़ में उन्हें हाई एल्टीट्यूड पर सिकनेस और दिल के बीमारियों की सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं. ऐसे में मरीजों के उचित उपचार के लिए प्रदेश के फिजीशियन डॉक्टरों को एम्स ऋषिकेश ने विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य प्राइवेट संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है. चारधाम यात्रा के दौरान अन्य जिलों से भी डॉक्टरों की ड्यूटी यात्रा रूटों पर लगाई गई है, जिसके लिए रोटेशन व्यवस्था तैयार कर दी गई है.