बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना दून के एक युवक को भारी पड़ गया. जी हां, आपको बता दे एक महिला ने नौकरी लगाने के नाम पर युवक से 26 हजार से अधिक की रकम हड़प ली। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जाने कैसे हुआ हादसा
आपको बता दे, साइबर थाने को मिली शिकायत के अनुसार डिफेंस कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि उनका बेटा अमन रावत एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता था, लेकिन बीते वर्ष कोरोना संकट की वजह से उसकी नौकरी छूट गई। जिसके बाद उसने बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। जिस पर उसे एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बनकर एक महिला ने फोन किया। महिला ने अपना नाम विशाखा बताया। उसने कहा कि वह एक आवेदन फार्म भेजेगी, जिसके लिए उसे 1950 रुपये मुंबई के एक खाते में जमा कराने होंगे। युवक ने रकम ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उन्हें फिर फोन आया कि ट्रेनिंग शुल्क के रूप में 7536 रुपये और जमा कराने होंगे। तीसरी बार ट्रेनिंग के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराने के नाम पर युवक से 11 हजार 880 रुपये मंगवाए गए। चौथी बार फोन आया कि ट्रेनिंग के लिए उन्हें एक कुरियर भेजा जाएगा, जिसके लिए 5000 रुपये जमा कराने होंगे। युवक की ओर से तमाम रकम ट्रांसफर की जाती रही। इस तरह उसने महिला को कुल 26366 रुपये ट्रांसफर कर चुका था। पांचवी बार महिला का फोन आया कि इंश्योरेंस के लिए उन्हें 26 हजार रुपये और जमा कराने होंगे। तब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने एचडीएफसी बैंक जाकर जानकारी जुटाई। पता चला कि इस प्रकार की कोई भर्ती प्रक्रिया बैंक की ओर से नहीं की जाती।