Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 12:54 pm IST

मनोरंजन

उर्वशी रौतेला ने व्हाइट ड्रेस में दिखाया ग्लैमरस लुक, पोज देखकर हार बैठेंगे दिल


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपने वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है।

उर्वशी इस वीडियो में व्हाइट ड्रेस में स्विमिंग पूल के सामने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्‍ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि उर्वशी रौतेला ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में एक आइटम सॉन्ग बॉस पार्टी से धमाल मचा दिया है। उर्वशी ने तीन मिनट के गाने में डांस करने के लिए दो करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली। इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही फिल्म 'दिल है ग्रे' में दिखाई देंगी।