नैनीताल-शनिवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीका नहीं लग पाएगा। साथ ही निजी अस्पतालों में भी शनिवार को टीकाकरण नहीं होगा। निजी अस्पतालों को टीकाकरण अभियान चलाने के लिए टीका खुद खरीदना होगा।
एक मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को टीका लगाया जाना था। टीका उपलब्ध न होने के कारण उक्त आर्य वर्ग के लोगों को अभी टीका नहीं लग सकेगा। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि टीकाकरण के लिए अभी सिर्फ पंजीकरण हो रहा है। टीका उपलब्ध होने के बाद उक्त आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा।