एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल को अपने घर की सीढ़ियों से गिरने की वजह से चोट लग गई थी। इस कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। हालांकि, अब सिंगर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट देते हुए अपने फैंस को लगातार दुआ करने के लिए शुक्रिया कहा है।
जुबिन नौटियाल ने अस्पताल के कमरे से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। मुझ पर भगवान की कृपा थी और उन्होंने इस खतरनाक हादसे से मुझे बचा लिया। मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब मैं ठीक हो रहा हूं। आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। सिंगर जुबिन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
दाएं हाथ का करना पड़ा ऑपरेशन
गौरतलब है कि अपने ही घर की सीढ़ियों से गिरने की वजह से जुबिन की कोहनी टूट गई और उनकी पसलियों में चोट आई। इसके अलावा उनके सिर पर भी काफी चोट आई है। इसके तुरंत बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चोट इतनी ज्यादा थी कि डॉक्टर्स ने उनके दाएं हाथ का ऑपरेशन किया। इसके अलावा उन्हें दाएं हाथ का प्रयोग न करने की सलाह भी दी है।