मसूरी- पहाड़ों की रानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग उसके बाद भी मानने का तैयार नहीं हैं। यहां तक कि कंटेनमेंट जोन में भी लोग उसका उलंघन कर बाजारों में आ रहे हैं जिससे खतरा बढ़ गया है प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। बार्लोगंज में को कंटेनमेट जोन की बैरिकेटिंग ही लोगों ने हटा दी। कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन न करने का मामल सामने आया है बार्लोगंज मेरीविल स्टेट कंटेनमेंट जोन बनाया गया लेकिन वहंा किसी ने बैरिकेटिग हटा दी जिसके कारण लोग बाहर आने जाने लग गये। इस संबंध ेमें बार्लोगंज चैकी प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी है बताया गया कि वहां कोई एंबुलेस ले गया व एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है हो सकता है कि उन्होंने रास्ता बनाया हो लेकिन उसकी जांच की जायेगी अगर किसी ने बैरिकेटिंग हटाई होगी तो कोविड की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर मलिंगार व गणेश होटल भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है वहां से भी इसी तरह की शिकायतें आ रही हैं कि वहां के लोग खुले आम बाजारों में आ रहे हैं जिस पर कोतवाल स्वंय मलिंगार गये व वहां के लोगों को समझाया कि पूरा मलिंगार क्षेत्र कंटेनमेट जोन बना है वहां से किसी को भी बाहर आने की अनुमति नहीं है केवल एक व्यक्ति ही सामान के लिए आ सकता है और वह भी सरकारी एजेंसी या जिन्हें दायित्व दिया गया है उनसे सामान खरीदेगा वहीं उनकी लिस्ट भी उनको नंबर के साथ दी गई है वहीं चेतावनी दी कि अगर कोई भी मलिंगार से बाहर आया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।