चम्पावत: तल्ला पाल बिलौन के खटोली गांव से लगे जंगल में पिछले तीन-चार दिन से बाघ विचरण कर रहा है। इस दौरान बाघ ने दो पालतू कुत्तों को भी निवाला बना लिया। बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर, नघान और सुयालखर्क गांव में वन कर्मियों की गश्त जारी है। खटोली के ग्रामीण अशोक सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश सिंह, प्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, श्याम सिंह, प्रवीण सिंह, कमल सिंह ने बताया पिछले तीन-चार दिन से गांव से लगे जंगल में बाघ विचरण करता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा बाघ कई बार मानव बस्ती की तरफ भी रुख कर रहा है। कहा बाघ ने तीन दिन पूर्व रवींद्र सिंह और पूरन सिंह के पालतू कुत्तों को अपना निवाला बना लिया। बाघ की गतिविधियां बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा बाघ के डर से महिलाओं ने जंगल जाना छोड़ दिया है। इस दौरान उन्होंने वन विभाग से मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है। इधर, चम्पावत के रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने ग्रामीणों ने जंगल नहीं जाने की अपील की है।