Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 5:36 pm IST


एक और हादसा, खाई में गिरा वाहन, एक की मौत


नेशनल हाईवे 707A के समीप एक ओमनी कार खाई में गिर गई. वाहन में 8 लोग सवार थे, जिसमें से 1 व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, 7 घायलों को एंबुलेंस से श्रीकोट बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.बता दें कि सभी यात्री बदरीनाथ से यात्रा कर अपने गृह जनपद उत्तरकाशी के ब्रह्मपुर जा रहे थे, तभी डांगचौरा में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन सिंह ने बताया कि सभी लोग यात्रा कर अपने घर वापस जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि घटना में 7 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना किन कारणों से हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.