उत्तरकाशी : देश में पहली बार गंगोत्री घाटी के रक्तवन ग्लेशियर में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पतंजलि योगपीठ एक संयुक्त अभियान चलाएगा. 14 सितंबर से शुरू होने वाले इस दस दिवसीय अभियान में 14 सदस्यीय टीम रक्तवन ग्लेशियर में दुर्लभ प्रजाति की औषधि की खोज करेंगे. इसके साथ ही इस ग्लेशियर की अनाम चोटियों का आरोहण किया जाएगा.बताया जा रहा है कि अभियान को गंगोत्री धाम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बाबा रामदेव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बताया जाता है कि 1981 में एक इंडो-फ्रेंच पर्वतारोहियों की एक टीम ने इस ग्लेशियर में अन्वेषण का कार्य शुरू किया था, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी.इस इलाके में स्वतन्त्रता के पश्चात 1981 में अन्वेषण का कार्य Joint Indo-French Exploration Team द्वारा किया गया था. इस अन्वेषण दल को अथक प्रयासों के बाबजूद भी आधा इलाके का भ्रमण करने में ही कामयाबी मिल पाई. इसके पश्चात इस इलाके में आजतक कोई भी दल आरोहण एवं वनस्पति की खोज में नहीं गया है.