अल्मोड़ा। सवा दो माह के बाद बृहस्पतिवार से बेस अस्पताल अल्मोड़ा में ओपीडी शुरू होगी। हालांकि अब भी अस्पताल में आईपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद रहेंगी। लंबे समय बाद ओपीडी संचालित होने से मरीजों को राहत मिलेगी।
कोरोना की पहली लहर से ही कोविड अस्पताल के रूप में बनाए गए बेस अस्पताल में कोरोना मरीजों का ही उपचार चला। पहली लहर में लंबे समय तक अस्पताल सामान्य मरीजों के लिए बंद रहा। कोविड मरीजों के उपचार के बीच सामान्य ओपीडी, आईपीडी और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं।