उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का वह उम्मीदवार भी हार गया, जो मतगणना से पहले अतिरिक्त सतर्कता बरतता था और दूरबीन के जरिये स्थानीय निर्वाचन कार्यालय पर नजर रखता था। प्रदेश में सभी 403 सीटों में से भाजपा ने 255 सीटें जीतकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) 111 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही है। योगेश वर्मा (Yogesh Verma) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उन्हें हस्तिनापुर में भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक दिनेश खटीक के हाथों 7,312 मतों के अंतर से हार झेलनी पड़ी है।