रामनगर : रामनगर के गर्जिया मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूलापुल के पास नदी में नहाने के दौरान लखनऊ का एक युवक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. नैनीताल एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाल लिया है. बता दें कि इन दिनों प्रसिद्ध गर्जिया (गिरिजा) मंदिर में टीले के मरम्मत कार्य को लेकर 10 मई से 30 जून तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद कुछ वहां पहुंच रहे हैं. सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राजीव पुरम निवासी नरेंद्र सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए आए था. जब उन्हें पता चला कि मंदिर बंद है तो वो मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूलापुल के पास नदी में नहाने चला गया.इसी बीच नहाते-नहाते वो गहरे पानी में चला गया. जहां वो डूबने लगा, ऐसे में उसके शोर मचाने पर साथी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक नरेंद्र गहरे पानी में चला गया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जिसके बाद सूचना एसडीआरएफ को दी गई. सूचना पर नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला गया.