Read in App


• Wed, 17 Jan 2024 4:56 pm IST


दिल्ली दौरे पर सीएम धामी , केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री से की मुलाकात


देहरादूनः उत्तराखंड सरकार बिजली की खपत को पूरा करने के लिए विद्युत उत्पादन बढ़ाए जाने पर जोर दे रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड ऊर्जा विभाग ने कोयला उत्पादन करने वाले राज्य में थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए 125 मिलियन टन भंडारण क्षमता की एक कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर ऊर्जा विभाग की ओर से दो बार पत्र कोल मंत्रालय को भेजा जा चुका है. लेकिन कोई रिस्पांस ना मिलने पर अब मुख्यमंत्री धामी ने कोल ब्लॉक आवंटन के लिए कमान संभाल ली है. इसी क्रम में दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए सीएम धामी ने बुधवार को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की.मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से अनुरोध किया कि उत्तराखंड सरकार 1000 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट स्थापित करना चाहती है. जिसके लिए लगभग 125 मिलियन टन भंडारण क्षमता का एक कोल ब्लॉक प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जाए. इस पर कोयला मंत्री ने जल्द से जल्द कोल ब्लॉक आवंटित करने का आश्वासन दिया.