उत्तराखंड में मंगलवार को मिले कोरोना के 12 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत
उत्तराखंड में मंगलवार (21 सितंबर) को कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं. मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 249 है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,405 मामले सामने आये हैं. इसमें से 3,29,679 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,391 मरीजों की मौत हुई है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के 4 मामले देहरादून में मिले हैं. वहीं, उधम सिंह नगर में 3 नए मामले सामने आए हैं. हरिद्वार में भी 2 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में एक-एक मामले समाने आए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में कोई भी मामला नहीं मिला है.