Read in App


• Fri, 21 May 2021 7:41 am IST


अतिवृष्टि से गढ़वाल और कुमाऊं में भी पांच की मौत


उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई। लगभग पूरे उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई। कई स्थानों पर बारिश ने गर्मी में भी सर्दी का अहसास कराते हुए मई माह का वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ डाला। मौसम की मार से चकराता में तीन और ऊधम सिंह नगर में दो लोगों की जान चली गई। कई स्थानों पर मार्ग बाधित हो गए। बिजली गुल होने से परेशानी बढ़ गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।