Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Sep 2021 8:21 am IST


कैबिनेट मंत्री ने रेडक्राॅस सचिव के प्रयासो को सराहा, विशेष पुरूस्कार की घोषणा


हरिद्वार। कोविड-19 महाटीकाकरण अभियान के दौरान इण्डियन रेडक्रास ने नगरीय क्षेत्र में एक ही दिन में पांच हजार से अधिक लोगो को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया। रिकार्ड बनाने पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए उच्च सम्मान से पुरस्कृत करने को कहा। जिला प्रशासन ने महाटीकाकरण अभियान चलाया। इण्डियन रेड क्रास द्वारा नगरीय क्षेत्र हरिद्वार में ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट के साथ साथ रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,हरकी पैड़ी,मनसा देवी,चंडी देवी, मेला अस्पताल, महिला अस्पताल, जिला चिकित्सालय,न्यु विकास कालोनी, सिडकुल के विभिन्न कम्पनी में बनायी गयी वैक्सीनेशन साइटों पर लाभार्थियों को प्रेरित कर कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी गयी। सभी वैक्सीनेशन सेन्टरस पर 300 रेड क्रास स्वयंसेवकों ने वैक्सीन का आंकडा 5000 पांच हजार से पार कर दिया। जो कि एक रिकॉर्ड है। अभियान की शुरुआत उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने महिला अस्पताल में अपने सम्मुख लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन सत्यापन एवं वैक्सीन लगवाकर किया। मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि डा0 नरेश चौधरी के प्रयास सराहनीय है । वैक्सीनेशन का कार्य भी जनपद हरिद्वार में जिस दिन से प्रारम्भ हुआ उसी दिन से डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेड क्रॉस के स्वयंसेवक बढ चढ़कर सराहनीय सहयोग कर रहे हैं। डा0 चौधरी द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये उत्तराखंड सरकार द्वारा उनको शीघ्र उच्च सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा। । वैक्सीनेशन टीम में विशेष रूप से डा0 अवधेश डंगवाल, डा0 पंकज सिंह, डा0 विपिन नौटियाल, डा0 रोहित रावत, डा0 आराधना, डा0 भावना, डा0 वैशाली, डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, शशांक प्रताप सिंह, उज्जवल, दीपचन्द भट्ट,वैभव तिवारी, शिवानी, आकाश सिंह, मेेघा, भुवन जोशी, अतिन बहुगुणा, अपर्णा, अनुभुति, अनुषि, इन्दु, जीशन, तरूण, जयंत, शिखा, विशाखा, दीपक, अनिरूद्ध, अभिषेक, अदिति, रिया, तुषार, नीलांजना सिंह, सुषमा, अदिति त्यागी, शाहरूख, अवंतिका,नेहा,मो0 शोएब, निशान्त, श्रूति, महिमा, तनिष्का,रिनीता आदि ने सक्रिय सहभागिता की।