Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 2:16 pm IST


घसियारी प्रकरण को लेकर हेलंग में प्रर्दशन


जोशीमठ के हेंलग में 15 जुलाई को घास लाती एक महिला से पुलिस और सीआईएसएफ की जोर जबरदस्ती के मामले ने और तूल पकड़ लिया है। रविवार को राजनीतिक दलों समेत कई गांवों से आए महिला-पुरुषों ने हेंलग बाजार से बिजली कंपनी टीएचडीसी के गेट तक जलूस निकालकर प्रर्दशन किया और धरना दिया। लोगों ने जिलाधिकारी ,जिम्मेदार अधिकारियों और टीएचडीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।गुस्साए लोगों ने कहा कि इस पूरे मामले में जिलाधिकारी व उनके अधिनस्थ अधिकारियों की भूमिका काफी संधिग्ध रही है, इसलिए उनका अविलंब स्थानान्तरण किए जाएं। लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार गढ़वाल कमिश्नर से इस प्रकरण की जांच करवाना चाहती है, जिसमें लोगों को शंका है। मांग की कि हाईकोर्ट के सीनियर रिर्टायड जज से मामले की जांच करवाई जाए।