देश में कोरोना का फिर से बढ़ना लॉकडाउन के संकेत देता नजर आ रहा है । वहीं कोरोना के मामलो का लगातार बढ़ना सरकार सहित आम लोगो के लिए भी परेशानी का सबब बन रहा है । आपको बता दें, कि महाराष्ट्र, केरल, समेत देश के कई राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते आंशिक लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है । वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,320 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 161 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ता संक्रमण एक अच्छा संकेत नहीं है ।
आंकड़ो की बात करे तो बीते 24 घंटों में अकेले महाराष्ट्र में करीब 15 हजार नए मामले आए हैं। यहां कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके अलावा कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लगाया है। मध्य प्रदेश, पंजाब में भी कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
प्रदेश की बात करे को यंहा मसूरी के एक क्षेत्र में लॉकडाउन ने अपनी दस्तक दे दी है । जी हां मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में एक दर्जन से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके चलते जिला अधिकारी ने बार्लोगंज क्षेत्र में स्थित गोलवे कॉटेज और सेंट जॉर्ज स्कूल में पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 10 हजार 544 हो चुकें है ।
गौर करने वाली बात यह है कि पीछले साल मार्च के इसी महिने में भारत में कोरोना अपने उछाल पर था । वहीं मार्च के उसी हफ्ते में कोरोना का यूं बढ़ना हमारे लिए सावधानी बरतने के संकेत है