Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 7:20 pm IST


सुरभि स्टोर , लक्ष्मण चौक , देहरादून


सुरभि स्टोर 1977 से अपने आटे  और मसालों के लिए प्रसिद्ध है। देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित सुरभि स्टोर पर  आटे के सभी प्रकार जैसे बाजरा , मंडवा , मल्टी ग्रीन , किनोवा ,राजगिरा , ओट्स आटा आदि उपलब्ध हैं। इसके साथ ही  यहाँ पर सभी प्रकार के शुद्ध पीसे मसाले भी उपलब्ध हैं।