Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 7:13 pm IST

बिज़नेस

Sensex opening bell: दो दिनों की गिरावट के बाद संभला बाजार


शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट के बुधवार को मजबूती देखने को मिल रही है। ग्लोबल बाजारों में सुस्ती के बावजूद भारतीय बाजार में अच्छी शुरूआत हुई है।



सेंसेक्स 200 ऊपर चढ़कर खुला है तो निफ्टी भी  16100 के लेवल को पार कर गया है। बुधवार के शुुरूआती कारोबार में कनसाई नेरोलेक में 3% तबकि अदाणी पावर के शेयरों में 2% की बढ़त देखने को मिल रही है।


दो दिनों की कमजोरी के बाद भारतीय बाजारों के सभी इंडेक्स बुधवार को हरे निशान में खुले हैँ। सेंसेक्स 219.76 अंक (0.41%) की तेजी के साथ 54106.37 के लेवल पर खुला है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 61.10 (0.38) की तेजी के साथ 16119.40 के लेवल पर खुला है।

आज के कारोबारी सेशन में 1241 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है वहीं 329 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। 92 शेयरों के भाव स्थिर बने हुए हैं।